Ayushman Card Download: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) जिसे 23 सितंबर 2018 को पुरे भारतवर्ष में लागु किया गया था, इसी योजना को आयुष्मान भारत योजना के नाम से भी पहचान दिया गया है. इस योजना को 2018 के अप्रैल बजट में हाजिर किया गया था जिसका असली उद्देश्य हर वैसे परिवारों को हैल्थ बेनिफिट प्रदान करना है जो बिलकुल आर्थिक रूप से बेहद गरीब हैं जो की अपने स्वास्थ्य का इलाज करवाने में असमर्थ हैं. इस बेहतरीन योजना के जरिये देश के लगभग 10 करोड़ परिवारों से 50 करोड़ लाभुकों को जोड़ने का टारगेट है. देश को 2025 तक रोग मुक्त करके विकास के नये पथ पर लाना है .
सभी लाभार्थियों को एक आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाता है जो की आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कवर किये जाते हैं . इस आयुष्मान कार्ड की मदद से हर लाभुक आयुष्मान भारत में दी गयी लिस्ट की अस्पतालों में अपना इलाज का सेवा मुफ्त में 5 लाख तक का करवा सकता है. और आसानी से आप अपने स्वास्थ्य को ठीक कर सकते हैं.
Ayushman Card Download कैसे करें ?
यदि आपने आयुष्मान कार्ड पहले से ही अप्लाई कर चुके है और आप इस कार्ड को डाउनलोड करना चाहते है तो आपको निचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा
- आपको सबसे पहले आयुष्मान भारत के आधिकारिक वेबसाइट https://beneficiary.nha.gov.in/ पर जाएँ , जहाँ से आप आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
- अब आप सीधे National Health Authority (NHA) के होमपेज पोर्टल पर पहुँच जायेंगे.
- यहां पर आपके राइट साइड पर आपको लॉग इन फॉर्म मिलेगा, इसमें आपको Beneficiary के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब आपको आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को दर्ज करना है .
- अब आपके मोबाइल पर एक OTP प्राप्त होगा .
- आप इस OTP के साथ स्क्रीन पर दी गयी कैप्चा को दर्ज करें और लॉग इन ऑप्शन पर क्लिक करें .
- इसके बाद एक नया पेज आपके सामने खुल जायेगा , जिसमे आपको अपना राज्य और जिला का चुनाव करना है तथा इसके स्कीम वाले स्थान पर PMJAY को चुने .
- यहां पर अब आप Family ID, Aadhaar Number, Name, Location – Rural, Location – Urban, PMJAY ID के रूप में अपना पहचान दर्ज करे और Ayushman Card Check करने के लिए Search पर क्लिक करें .
- अब आप एक नया पेज में पहुँच जायेंगे , जहाँ पर आप अपना आधार आईडी या फिर फैमिली आईडी वाले सभी PMJAY कार्ड दिखने लगेंगे .
- अब आपको आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऊपर दिए गए Download Card के लिंक पर क्लिक करें .
- इसके तुरंत बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक प्राप्त OTP को वेरीफाई करना पड़ेगा .
- इसके बाद आपके पास एक पीडीएफ फाइल के रूप में आयुष्मान कार्ड डाउनलोड हो जायेगा .
- जिसमे आपका इनफार्मेशन देखने को मिलेगा .
यदि आप चाहे तो अन्य दूसरे तरीके से भी अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते है , इसके सभी जानकारी निचे दी गयी है .
- इसके लिए सबसे पहले आपको https://bis.pmjay.gov.in/ ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है .
- इसके बाद यहां इस वेबसाइट पर लॉग इन करें.
- इसके बाद आप सीधे Download Ayushman Card के ऑप्शन पर क्लिक करें .
- यहां पर आप स्कीम का नाम , राज्य का नाम और आधार नंबर से अपने आपको वेरीफाई करें .
- अब आप आसानी से आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं .
आप Ayushman App की सहायता से भी इस आयुष्मान कार्ड से जुडी सभी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं जैसे कि रजिस्ट्रेशन डाउनलोड आदि .
आयुष्मान कार्ड क्या है ?
आयुष्मान कार्ड एक वरदान के रूप में हेल्थ कार्ड है जिसे Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (PMJAY) या Ayushman Bharat Yojana में रजिस्टर्ड सभी लाभुकों को प्रदान की जाती है , इसके आयुष्मान कार्ड के द्वारा सभी लाभुक जो कि आर्थिक रूप से असमर्थ नागरिक हैं उन्हें 5 लाख तक की इलाज मुफ्त में मुहैया करवाया जाता है . इनके इलाज होने हॉस्पिटल का नाम आयुष्मान योजना के लिस्ट में होना चाहिए .
आयुष्मान भारत योजना के तहत लगभग 10 करोड़ गरीब परिवारों से 50 करोड़ लाभुकों को सुविधा देने का टारगेट है , जो कि वर्तमान समय में 30 करोड़ के भी आंकड़ा को पर कर चूका है . भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा इस योजना को 23 सितम्बर 2018 में रांची जिला से इसकी शुरुवात की गयी थी , यह योजना सरकार के द्वारा सहायता राशि दी जाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य प्रोग्राम है . जिसे गरीब लोगों को एक नया जिंदगी जीने का उम्मीद प्रदान की है .
आयुष्मान भारत योजना के बारे में अधिक जानकारी देखने के लिए
आयुष्मान कार्ड के लिए योग्यता क्या है ?
इस आयुष्मान कार्ड के अंदर ग्रामीण तथा शहर में रहने वाले लोगों के लिए योग्यता की सूचि निम्नलिखित हैं .
ग्रामीण लाभुक
- एक कमरा वाला घर जिसमे कच्ची दिवार के साथ कच्ची छत हो.
- वैसे परिवार जिनमे 16 से लेकर 59 वर्ष की उम्र का कोई वयस्क सदस्य नहीं हैं .
- वैसे घर जिनमे विकलांग सदस्य और सक्षम वयस्क सदस्य नहीं है .
- एसटी / एससी परिवार
- वैसे भूमिहीन परिवार जिनकी इनकम का बड़ा हिस्सा अनियत शारीरिक श्रम से आता है.
शहरी लाभुक
- कूड़ा उठाने वाले व्यक्ति
- भिक्षुक
- घरेलु कार्य करने वाले व्यक्ति
- स्ट्रीट वेंडर / चर्मकार / फेरी वाले / सड़कों पर काम करने वाले अन्य सेवा देने वाले
- निर्माण कार्य में लगे श्रमिक / मेसन / प्लंबर / मेसन /श्रमिक / पेंटर / वेल्डर / सुरक्षा गार्ड / कुली तथा अन्य सिर-पर ढोने का कार्य करने वाले लोग
- सभी सफाई करने वाले / स्वच्छता कार्यकर्ता / माली लोग
- घरेलु कार्य करने वाले/ कारीगर / हस्तशिल्प कार्यकर्ता / दर्जी लोग
- परिवहन कर्मी / ड्राइवर / कंडक्टर / ड्राइवर के सहायक और कंडक्टर / गाड़ी चलाने वाले / रिक्शा चलाने वाले लोग
- दुकानदार / सहायक / छोटे प्रतिष्ठान में सहायक / सहायक / वितरक सहायक / परिचर / वेटर लोग
- इलेक्ट्रीशियन / मैकेनिक / असेंबलर / मरम्मत कार्यकर्ता लोग
- वाशरमैन / चौकीदार लोग
आयुष्मान भारत योजना के लाभ
- इसमें कैशलेस लेनदेन के अलावा लाभुकों को दिए जाने वाले सभी हॉस्पिटल भर्ती सम्बन्धी खर्च शामिल किया गया है .
- इसके अलावा अस्पताल में भर्ती के वक़्त रहने की व्यवस्था .
- इसके अलावा अस्पताल पूर्व और पश्चात के सभी भर्ती खर्च.
- इलाज के वक़्त उत्पन्न होने वाली कोई भी जटिलता .
- फैमिली के सभी सदस्य द्वारा उपयोग किया जा सकता है .
- फैमिली के आकार ,उम्र या लिंग पर कोई सीमा नहीं है
- सभी पहले से मौजूद शर्तें पहले दिन से ही शामिल हैं .
आवेदन कैसे करें ?
वैसे लोग जिनका नाम आयुष्मान सूचि में शामिल है केवल वही लोग आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की जानकारी निचे दी गई है.
- आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट https://beneficiary.nha.gov.in/ पर विजिट करें.
- इसके बाद आप इसके होमपेज पर पहुंच जायेंगे.
- यहां पर दिया गया फॉर्म पर अपने मोबाइल नंबर तथा OTP की सहायता से लॉग इन करें.
- अब आप एक नए पेज पर आएंगे जहाँ अपना लोकेशन की जानकारी देकर उस लोकेशन के सभी योग्य नागरिकों की लिस्ट या आयुष्मान कार्ड लिस्ट ले सकते हैं.
- अब इस लिस्ट में योग्य नागरिकों का नाम देख सकते हैं और जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, उसके नाम के स्थान पर कार्ड स्टेटस में नॉट जनरेटेड दिखाई देगा.
- यदि अब आयुष्मान कार्ड अप्लाई करना चाहते हैं तो एक्शन के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद खुलने वाला नए पेज पर आधार OTP की सहायता से अपना KYC को पूरा करें और अपना फोटो क्लिक करके अपलोड कर दें.
- इसके बाद आपकी पर्सनल जानकारी दर्ज करें जैसे मोबाइल नंबर , धर्म , जन्मतिथि , जिला ,पिनकोड और गांव.
- ऊपर के सभी जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट कर दें.
- ऊपर के सभी प्रक्रिया अच्छे से दर्ज करने के कुछ दिन बाद आपका आयुष्मान कार्ड अप्रूव हो जायेगा फिर उसके बाद आप आसानी से आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.
Important Articles