Ayushman Card and ABHA Card download from DigiLocker

Ayushman Card and ABHA Card download from DigiLocker : केंद्र सरकार के द्वारा एक बेहतरीन सेवा की शुरुवात की गयी थी वह है DigiLocker पोर्टल। यह एक डिजिटल सर्विस है। जिसके जरिये आप अपने किसी भी govt डाक्यूमेंट्स या फिर एजुकेशनल सर्टिफिकेट को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। और यहां से डाउनलोड किया गया डॉक्यूमेंट क़ानूनी रूप से मान्य है। सरकार द्वारा डिजिलॉकर में शामिल किया गया हर केटेगरी का डॉक्यूमेंट को आप डाउनलोड कर सकते हैं। आज इस सुविधा के कारण देश के नागरिकों को बहुत ज्यादा फ़ायदा हो रहा है। आज सभी लोग डिजिटल बन पाए है पेपरलेस कहीं से भी एक्सेस कर पा रहे हैं। अब केंद्र सरकार ने आयुष्मान कार्ड और आभा कार्ड को भी डिजिलॉकर में शामिल कर दिया है।

यदि आप भी इस डिजिटल सेवा यानि DigiLocker के जरिये अगर अपना आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड करना चाहते हैं या फिर इसकी सेवाओं को प्राप्त  करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने आधार नंबर से डिजिलॉकर पर रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। यहां पर हम आपको बताने जा रहे हैं की आप कैसे इस डिजिलॉकर के जरिये आयुष्मान कार्ड के सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।

DigiLocker से आयुष्मान कार्ड और आभा कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?

यदि अपने अपना आयुष्मान कार्ड आवेदन कर चुके हैं और अब आप उसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो निचे दिए गए क़दमों का सही से फॉलो करें। 

  • इसके लिए आपको DigiLocker के आधिकारिक मोबाइल एप्लीकेशन या फिर वेब पोर्टल https://www.digilocker.gov.in/ पर विजिट करना है। 
  • इसके बाद आपको इसमें रजिस्टर करना है। 
Ayushman Card and ABHA Card download from DigiLocker
  • अब रजिस्टर हो जाने के बाद इसमें लॉगिन कर लें। 
  • लॉगिन के लिए आप मोबाइल नंबर या फिर आधार नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा। 
  • यहां आने के बाद आपको search documents पर क्लिक करना है। 
  • आपके सामने एक search box दिखेगा जिसमे आपको आयुष्मान लिखकर सर्च करना है। 
  • जैसे ही सर्च करते हैं आपके पास अब 2 ऑप्शन दिखेंगे। 
Ayushman Card and ABHA Card download from DigiLocker
  • ABHA Card – Ayushman Bharat और Pradhan Mantri Jan Arogya Yojna -Ayushman Bharat 
  • अब यदि आप ABHA Card डाउनलोड करना चाहते हैं तो पहला ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जहाँ पर आपको ABHA Address या ABHA Number दर्ज करके continue पर क्लिक करें। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP मिलेगा जिसे दर्ज करके आप इस ABHA Card को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। 
Ayushman Card and ABHA Card download from DigiLocker
  • अब यदि आपको आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करना है तो आपको दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा। जहाँ पर आपको अपना नाम जो की आधार कार्ड में है और date of birth और PMJAY ID और राज्य का नाम दर्ज करके Get Document पर क्लिक करें। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे दर्ज करके आप अपना आयुष्मान कार्ड आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

हमे उम्मीद है की हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपना डाक्यूमेंट्स डाउनलोड कर पाएंगे। आशा है की ये जानकारी आपके लिए फायदेमंद शाबित होगी। 

FAQs 

DigiLocker क्या है ?

DigiLocker एक डिजिटल सेवा है जिसे भारत सरकार द्वारा देश के नागरिकों के लिए लांच किया है। जहाँ से लोग आसानी से सरकारी दस्तावेज को डाउनलोड कर सकते है। और ये दस्तावेज सभी जगह मान्य हैं।

क्या आयुष्मान कार्ड सीओ डिजिलॉकर से डाउनलोड कर सकते हैं ?

हाँ , अगर आपके नाम से आयुष्मान कार्ड है तो आप बिलकुल डिजिलॉकर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको डिजिलॉकर  पर रजिस्टर करना होगा। 

क्या ABHA Card भी digilocker से डाउनलोड होगा ?

हाँ , आभा कार्ड को भी आप डिजिलॉकर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Important Article

आयुष्मान कार्ड Online Apply करेंहॉस्पिटल लिस्ट चेक करें
लॉग इन करेंआयुष्मान कार्ड लिस्ट देखें
स्टेटस देखेंआयुष्मान कार्ड के लाभ
आभा कार्डयोग्यता जाँच करें
बैलेंस जाँच करेंUMANG पोर्टल से सेवाएं प्राप्त करें
Digilocker से कार्ड डाउनलोड करेंऑपरेटर आईडी रजिस्टर करें
हेल्पलाइन नंबर देखेंआयुष्मान कार्ड डाउनलोड