ABHA Card – आभा कार्ड

ABHA Card एक ऐसी कार्ड है जिसे Ayushman Bharat Health Account (ABHA) के तहत सभी रजिस्टर्ड लाभार्थियों को दिया जाता है। इसी को आभा कार्ड के नाम से भी जाना जाता है। इस ABHA Card के तहत हर लाभुक को एक 14 डिजिट का एक विशिस्ट आईडी दिया जाता है, इस कार्ड का मुख्य उद्देश्य यह है कि Ayushman Bharat Health Account इसके जरिये कोई भी लाभार्थी अपना इलाज का मेडिकल रिपोर्ट डिजिटली सुरक्षित रख पायेगा। तथा इन रिपोर्ट्स की जरुरत पड़ने पर डॉक्टर्स या फिर बिमा कंपनीज के साथ शेयर भी कर सकता है।

आयुष्मान भारत के इस बेहतरीन डिजिटल मिशन के तहत इस कार्ड पर कोई भी नागरिक अपना प्रिस्क्रिप्शन ,लैब रिपोर्ट , डायग्नोसिस रिपोर्ट आदि अपने हेल्थ सम्बंधित सभी जानकारी का विवरण मौजूद रहता है। इस आभा कार्ड को देश हर नागरिक बनवा सकता है। हम आपको इस आर्टिकल के जरिये ABHA Card Registration , Download से सम्बंधित सभी इनफार्मेशन साझा करेंगे। आप हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से आवेदन कर सकते हैं। 

Benefits of ABHA Card 

आभा कार्ड के जरिये मिलने वाला बेनिफिट्स को निचे बताया गया है। 

  • अगर आप अपने स्वास्थ्य सम्बंधित सभी जानकारी को आसानी से एक्सेस करना चाहते है तो आभा कार्ड के जरिये कर सकते हैं। 
  • इसके अलावा आप अपना मेडिकल रिकॉर्ड को हॉस्पिटलों , क्लीनिकों ,डॉक्टरों के साथ शेयर करके सुझाव भी ले सकते हैं। 
  • इसकी सहायता से कार्ड धारक Healthcare Professional Registry (HPR ) का प्रयोग कर सकते हैं। इसमें आप भारत के सभी रेजिस्टर्ड डॉक्टर्स का विवरण आपको मिलेगा। 
  • इतना ही नहीं आप Health Facility Registry (HFR) का भी प्रयोग कर सकते हैं। जिसमे आपको देश में मौजूद सभी स्वास्थ्य केंद्र की सूचि मिलेगी। 
  • आप ABHA Health Card की सहायता से एलोपैथी के साथ साथ अन्य चिकित्सा नियमों का भी लाभ उठा सकते हैं। इसका सभी जगहों पर मान्य है। 

Registration Process For ABHA Card

अगर आप भी आभा कार्ड के लिए रजिस्टर करना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें जो कि बिलकुल आसान है। 

  • आपको सबसे पहले आभा के आधिकारिक वेबसाइट https://abha.abdm.gov.in/ पर विजिट करना है। 
  • इसके बाद आप आभा कार्ड के होमपेज पर रेडिरेक्ट हो जायेंगे। 
abha card
  • इसके बाद यहां पर दिया गया Create ABHA Number के बटन पर क्लिक करें। 
  • ऐसा करने के बाद आपके पास एक नया पेज खुल जायेगा। 
  • यहां पर आपको आभा कार्ड आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज जिसमे आधार कार्ड या फिर ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक को चुनना है। 
  • निचे दिए गए ऑप्शन में किसी एक को चुने। 
  • जैसे कि आप आधार कार्ड का ऑप्शन को चुन सकते हैं। 
  • इसके बाद आप नए फॉर्म वाले पेज पर पहुँच जायेंगे जहाँ आपको अपना आधार नंबर दर्ज करके कैप्चा कोड दर्ज करना है फिर next बटन पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद आपको आधार ऑथेंटिकेशन करना है जिसे आपको आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसी को दर्ज करना है। 
  • इसके बाद आपको अपना ईमेल आईडी दर्ज करके वेरीफाई करना है। फिर next बटन पर क्लिक करना है। 
  • अब आप अंतिम स्टेप पर पहुँच जायेंगे। 
  • अब आपको यहां पर दुए गए निर्देशों का पालन करके अपना ABHA ID Create करना है। 
  • इसके बाद Create ABHA के बटन पर क्लिक करें। 
  • जैसे ही ऊपर के सभी स्टेप्स को आप पूरा करते हैं वैसे ही आपका ABHA Number जेनेरेट होगा। 

अब आप यदि आभा कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते है या फिर प्रिंट भी कर सकते हैं।

ABHA Card Download Process

यदि आप आभा कार्ड के लिए आवेदन कर चुके है इसका मतलब आपके पास आभा नंबर भी है। अब यदि आप अपना ABHA Card को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से इस कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Login

इस कार्ड को डाउनलोड करने के लिए लॉगिन करना जरुरी है जिसका स्टेप्स निचे दिया गया है। 

  • आपको पहले तो आभा के आधिकारिक वेबसाइट https://abha.abdm.gov.in/ पर विजिट करना है। 
  • इसके बाद आप इसके होमपेज पर पहुँच जाएंगे। 
  • आपको यहां पर मौजूद Login के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • इसके बाद आप चाहे तो आभा नंबर या फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को दर्ज करें। 
  • उसके बाद आपको इस रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP मिलेगा। उसे दर्ज करें। 
  • इसके बाद next बटन पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद आप एक नए पेज पर पहुँच जायेंगे जहाँ पर आपको आभा आईडी को चुनना है और view profile पर क्लिक करना है। 
  • अब आपका आभा आईडी दिखाई देगा। अब आप Download ABHA Card पर क्लिक करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

FAQs

आभा कार्ड क्या है ?

आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मिशन के तहत प्रदान की जाने वाला एक स्वास्थ्य कार्ड है। जिसके जरिये कार्डधारक को एक 14 डिजिट का नंबर प्रदान किया जाता है। जो देश के नागरिक को देश के डिजिटल हेल्थ सिस्टम में भागीदार के रूप में एक नयी पहचान देता है। आभा नंबर एक प्रकार से खास पहचान प्रदान करता है। और देश के हेल्थ सेवा देने वाले तथा भुगतानकर्ताओं द्वारा इसे स्वीकार किया जाता है।

आभा कार्ड कैसे आवेदन किया जाता है ?

आप आसानी से आभा के आधिकारिक वेबसाइट https://abha.abdm.gov.in/ पर विजिट करके Create ABHA Number पर क्लिक करके अपना डॉक्यूमेंट देकर बना सकते हैं.

आभा कार्ड के लिए कौन से दस्तावेज की जरुरत पड़ती है ?

आपको आभा कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड या फिर ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

Important Article

आयुष्मान कार्ड Online Apply करेंहॉस्पिटल लिस्ट चेक करें
लॉग इन करेंआयुष्मान कार्ड लिस्ट देखें
स्टेटस देखेंआयुष्मान कार्ड के लाभ
आभा कार्डयोग्यता जाँच करें
बैलेंस जाँच करेंUMANG पोर्टल से सेवाएं प्राप्त करें
Digilocker से कार्ड डाउनलोड करेंऑपरेटर आईडी रजिस्टर करें
हेल्पलाइन नंबर देखेंआयुष्मान कार्ड डाउनलोड