Ayushman Card Login – आयुष्मान कार्ड लॉग इन

Ayushman Card Login: आज से करीब 6 साल पहले भारत में पहली बार इतनी बड़ी एक स्वास्थ्य बिमा योजना की शुरुवात प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा झारखंड के राजधानी रांची से 2018 में किये थे। जिससे आज करोड़ों लोगो के जीवन को एक नयी जिंदगी देने में लाभदायक साबित हो पायी है। इस योजना का नाम है आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जिसके तहत योग्य लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड मुहैया करवाया जाता है जिसके जरिये सभी लाभुक ५ लाख तक अपना इलाज मुफ्त में करवा सकते हैं। इसके साथ ही लाभार्थी का एक ABHA Card भी बनाया जाता है जिसका मतलब है Ayushman Bharat Health Account .

इसके लिए आपको Ayushman Card Login कैसे करना है इसकी जानकारी होना जरुरी है। यहां पर हम आपको सभी जानकारी साझा करने जा रहे हैं जिसका उपयोग करके आप आसानी से लॉग इन कर सकते हैं। इसके साथ ही हम आपको इसमें लगने वाले सभी डाक्यूमेंट्स की भी इनफार्मेशन पेश करेंगे ,जिससे आपको लॉग इन करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना करना नहीं पड़ेगा। तो बने रहिये इस आर्टिकल के साथ और निचे दिए गए क़दमों को फॉलो करें।

Ayushman Card Login कैसे करें ?

वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें की पहले इस वेबसाइट पर केवल ऑपरेटर ही लॉगिन कर पाते थे लेकिन इससे पब्लिक को दिक्कत का सामना करने को मिलने लगा फिर सिस्टम को आसान बनाने के लिए लाभार्थी के लिए स्वयं लॉग इन करने का सुविधा दिया गया। लॉग इन के लिए आप इन कदमों का पालन करें। 

  • आपको सबसे पहले आयुष्मान भारत योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर इस लिंक https://beneficiary.nha.gov.in/ पर क्लिक करके विजिट करना है। 
  • जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे तो आप इसके होमपेज पर सीधे पहुँच जायेंगे। 
Ayushman Card Login
  • अब इस पेज पर आपको एक लॉग इन फॉर्म दिखाई देगा। 
  • आपको बेनेफिशरी के रेडियो बटन पर क्लिक करना है। 
  • इसके बाद निचे दिया गया खली स्थान पर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके verify करना पड़ेगा। 
  • आपके वेरीफाई लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा आप उसे दर्ज करें। 
  • इसके बाद निचे आपको कैप्चा कोड को दर्ज करना है। 
  • अब अंत में आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना हैं। 
  • इसके बाद आप पाएंगे की आप सफलता पूर्वक लॉगिन हो चुके हैं। 

Beneficiary Identification System (BIS) Login कैसे करें ?

अगर आप दूसरे विकल्प से लॉगिन करना चाहते हैं तो वह भी संभव है। इसके लिए Beneficiary Identification System के वेबसाइट का सहारा ले सकते हैं। यहां पर दिए गए क़दमों का पालन करते हुए आप लॉगिन कर सकते हैं। 

  • अब आपको पहले तो BIS के आधिकारिक वेबसाइट पर इस लिंक https://bis.pmjay.gov.in/ के द्वारा लॉगिन करना होगा। 
  • इसके बाद आप BIS के होम पेज पर पहुँच जायेंगे। 
Ayushman Card Login
  • अब आपको निचे दिया गया खली जगह पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है। 
  • इसके बाद आपके उस नंबर पर एक OTP मिलेगा। आपको इसे दर्ज करना है। 
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड को दर्ज करना हैं। 
  • अब फाइनली आपको Validate के बटन पर क्लिक करना है। इसके साथ ही आप अब लॉगिन हो जायेंगे।

हमें उम्मीद है की हमारे द्वारा बताये गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से लॉगिन कर पाएंगे। और ये सभी जानकारी आपके लिए लाभदायक साबित होगी। और सरकार के द्वारा आपको इसी तरह का कल्याणकारी योजना का लाभ मिलता रहे। 

FAQs 

क्या लॉगिन करने के लिए OTP देना जरुरी है ?

हाँ ,आपको अगर आयुष्मान भारत योजना के वेबसाइट पर लॉगिन करना है तो आपके मोबाइल में एक OTP आएगा ,जिसे आपको हर हाल में दर्ज करना है। वरना आपका लॉगिन Fail हो जायेगा। 

Beneficiary और Operator में से कौन से ऑप्शन का चुनाव करना है ?

अगर आप एक लाभार्थी हैं तो आपको Beneficiary वाले रेडियो बटन का चुनाव करना हैं। जिससे आप beneficiary  सेक्शन पर लॉगिन हो जायेंगे।

क्या हम BIS के द्वारा भी लॉगिन कर सकते हैं ?

हाँ , बिलकुल आप Beneficiary Identification System के वेबसाइट के द्वारा भी आसानी से लॉगिन कर सकते हैं। 

Important Article

आयुष्मान कार्ड Online Apply करेंहॉस्पिटल लिस्ट चेक करें
लॉग इन करेंआयुष्मान कार्ड लिस्ट देखें
स्टेटस देखेंआयुष्मान कार्ड के लाभ
आभा कार्डयोग्यता जाँच करें
बैलेंस जाँच करेंUMANG पोर्टल से सेवाएं प्राप्त करें
Digilocker से कार्ड डाउनलोड करेंऑपरेटर आईडी रजिस्टर करें
हेल्पलाइन नंबर देखेंआयुष्मान कार्ड डाउनलोड